दुमका: जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति तथा जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि टीवी नोटिफिकेशन लक्ष्य के विरुद्ध 121 प्रतिशत है। इस वर्ष अबतक कुल दुमका जिला में 42 VL और 35 PKDL रोगी प्रतिवेदित हुए है। सभी रोगी का ईलाज हो चुका है। साथ ही निक्षय मित्रों द्वारा मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी जिले में कालाजार खोज पखवाड़ा के साथ-साथ गांव में विलेज मीटिंग, स्कूल अवेयरनेस नुक्कड़ नाटक, रात्रि चौपाल भी कराया जा रहा है। बताया गया कि नवंबर 2022 में कुल 260 मरीज का उपचार प्रारंभ हुआ था जिसमें 229 मरीज का सफलतापूर्वक उपचार पूर्ण हो चुका है।
समीक्षा के क्रम में गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही निबंधन में सरैयाहाट एवं दुमका की उपलब्धि सबसे कम पाए जाने पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से कारण पूछा गया तो बताया गया कि लोगों में गलत अवधारणा है कि तीन माह के अंदर बताने से गर्भपात हो जाता है इसी वजह से लोग छुपा कर रखते हैं। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे जगहों को चिन्हित कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए उनमें जागरूकता फैलाई जाए और सभी गर्भवती महिलाओं का निबंधन जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि टी.बी. नोटिफिकेशन शत प्रतिशत उपलब्धि पाई गई है। उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा निदेश दिया गया कि कालाकार पीड़ित रोगियों को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया है सभी अपने आवास में ही आवासन कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में डॉ.संजय दास चिकित्सा पदाधिकारी को चयनित किया गया। बैठक में निबंध हेतु प्राप्त दो आवेदनों को जिला सलाहकार समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति में निश्चेतक के रूप में डॉ.ताराशंकर झा एवं डॉ. प्रवीण कुमार सूर्य क्लिनिक, देवघर को ट्यूबेट्रॉमी सर्जन के रूप में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा एवं सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह, समिति के सदस्य एवं सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan