देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी पब्लिक स्कूल भण्डारकोला का दौरा अध्यक्ष ने किया

गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, देवघर का दौरा,अध्यक्ष संतोष तुलस्यान जी ने किया और विद्यालय के समुचित विकास, पठन-पाठन आदि की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कुमार से ली। उनके आगमन पर विद्यालय के प्राचार्य ने परंपरागत ढंग से विद्यालय की संस्कृति के अनुरूप तिलक-आरती एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।उन्होंने कक्षा-कक्ष का निरीक्षण किया तथा छात्रों से भी रूबरू हुए। विद्यालय के पठन-पाठन , अनुशासन, साफ सफाई एवं विकास के कार्यों को देखकर वे काफी खुश नजर आए ।सुचारु रूप से शिक्षण कार्य एवं अन्य गतिविधियों के लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने प्राचार्य के साथ विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा कई परामर्श भी दिए।विदित हो कि इन दिनों विद्यालय में पोस्ट मीड टर्म और प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है। उन्होंने इसका भी जायजा लिया तथा सभी छात्रों से बेहतर रिजल्ट कर विद्यालय,परिवार तथा समाज का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने आगामी सत्र में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं में सम्मिलित होने वाले छात्र -छात्राओं को सफलता के लिए अग्रिम बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि मेरी माताजी ने जिस इरादे से इस विद्यालय की स्थापना की थी,वह सपना आज डॉ विजय कुमार जैसे अनुभवी ,शिक्षाविद एवं कुशल प्रशासनिक व्यक्तित्व के नेतृत्व में साकार होते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने सभी विद्यालय कर्मियों से पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने की भी अपील करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि दिन-ब-दिन इस विद्यालय की कार्यशैली एवं उपलब्धियों को अखबार के पन्नों में देखकर मुझे हार्दिक खुशी होती है और मैं आशा करता हूं कि न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में बल्कि सह पाठ्यचर्या सम्बन्धी गतिविधियों में भी विद्यालय जिस गति से आगे बढ़ रहा है वह वर्षों कायम रहे और जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करें।