राष्ट्रीय स्तर पर लहराया डीएवी, कोडरमा का परचम
पीवीएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा के बच्चों ने भारत को जानो क्वीज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपने ज्ञान का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
राष्ट्रीय पूर्वी क्षेत्र स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित भारत को जानो क्विज़ प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने भाग लिया। जिसमें पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी प्रिंस कुमार, कक्षा 7-बी और उदय शंकर यादव, कक्षा 8-ई ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर तथा ट्रॉफी जीत कर पूरे डीएवी को गौरवान्वित किया । इस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन 17.12.2023 को राउरकेला, ओडिशा में प्रमुख संगठन भारत विकास परिषद द्वारा किया गया था। इन बच्चों को दिशा निर्देशित करने एवं इनके ज्ञान को बढ़ाने में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दुबे ने अहम भूमिका निभाई ।
नेशनल लेबल पर हमारे विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह बहुत प्रसन्न हुए । उन्होंने प्रतिभागी बच्चों , शिक्षक एवं उनके अभिभावक को शुभकामनाएँ दी और बच्चों के उज्ज्वत भविष्य की कामना की । प्राचार्य ने कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं गौरव की बात है । भारत को जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य हमें भारत से परिचित कराना तथा भारतीय जीवन, हमारी सांस्कृतिक विरासत, कला के विभिन्न पहलुओं और भारत में हो रहे परिवर्तनों के विषय में जानकारी प्रदान करना है।
झारखंड जोन एफ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी निशिकांत कर ने उदय शंकर यादव तथा प्रिंस कुमार को मेडल व शिल्ड दिया और बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने ज्ञान दीप , डीएवी भूवनेश्वर , कलिंगा डीएवी जैसे बड़े से बड़े स्कूल के बच्चों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल कोडरमा डीएवी बल्कि पूरे झारखंड के डीएवी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने तथा पूरे राष्ट्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया ।आगे उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण अतीत से प्राप्त आत्म -गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास, हमें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है।