देवघर (शहर परिक्रमा)

इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर ने किया किन्नर समाज के साथ टॉक शो “रूबरू “ कार्यक्रम का आयोजन


इनरव्हील क्लब देवघर ने कुष्ठ आश्रम कॉलोनी में स्थित इनर व्हील पार्क में देवघर किन्नर समाज की हेड रोज मौसी व उनके अन्य सदस्य लवली ,रूपा ,माया ,चंपा ,प्रीति ,रौशनी एवं सपना के साथ एक टॉक शो “रूबरू”का आयोजन किया ।सबसे पहले इनर व्हील द्वारा किन्नरों के साथ इनर व्हील पार्क में फ़ुल का पौधा लगाया गया जो कि क्लब कि सदस्या करुणा जी द्वारा उपलब्ध कराया गया ।
इस कार्यक्रम की पहल, क्लब की अध्यक्ष सारिका साह व सचिव अर्चना भगत ने की तथा शो का संचालन एंकर अर्चना सिन्हा ने किया।सबसे पहले अध्यक्ष द्वारा किन्नरों को समान्नित किया गया।क्लब सदस्या रेणु खैतान द्वारा ठंड को देखते हुए एक रूम हीटर भेंट की गई तथा प्रीति अग्रवाल ने भी एक तोफ़ा देकर सम्मानित किया गया ।सीमा मुंद्रा द्वारा सभी के लिए नाश्ता का प्रबंध किया गया तो रेणु सिंघानिया द्वारा कुछ धनराशि प्रदान की गई ।
प्रथम सत्र में इनका सामाजिक परिचय दिया गया व सहयोग की भावना पर चर्चा हुई। किन्नर समाज के विशेषताओं के बारे में बताया गया तथा उनसे सहयोग की भावना बढ़ाने के लिए अपील की गई।
मध्य सत्र में सामूहिक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें किन्नर समाज के सभी सदस्यों ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानियों को साझा किया। लवली ने कहा कि -हर व्यक्ति ईश्वर की संतान है और समाज को इसे स्वीकार करना चाहिए।
समापन सत्र में किए गए विचार विमर्श के बाद यह बात सामने उभरी कि- समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इनको स्वीकार्यता देने की शुरुआत करनी होगी।
जहां तक सरकार की बात है तो सरकार ने भी अब तीसरे जेंडर को मान्यता दे दी है।
यह बहुत दुख की बात है कि जिस मां-बाप से ऐसे विशेष बच्चे जन्म लेते हैं वे मां-बाप भी ऐसे बच्चों को अपनाने से कतराते हैं जबकि इसमें इनका कोई भी दोष नहीं ।
वे भूल जाते हैं कि इनका भी एक मन है जिससे उनकी भावनाएं हैं जो चोट पहुंचाने पर आहट भी होती हैं ।
अगर बचपन में भावनाएं आहत हो गई तो पूरा जीवन बिगड़ जाता है।
तो जरूरी है समाज में इनकी स्वीकार्यता के साथ -साथ इनको भी पढ़ाई लिखाई की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि आगे चलकर ऐसे बच्चे किसी पर बोझ न बने और ना ही इन्हें मांग कर अपना जीवन यापन करना पड़े, बल्कि शिक्षित होकर यह स्वावलंबी बन सके और अपनी योग्यता व विशेषता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त कर सके या व्यवसाय स्थापित कर सके।
इन सबके लिए अगर हम सहयोग करते हैं तो यह हमारे समाज के अभिन्न अंग बन कर रहेंगे। इन्हे अलग से देखने की जरूरत ही नही पड़ेगी। इसके लिए पहला संस्थाओं को ही करनी पड़ेगी जो कि सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते हैं ।तो विभिन्न संस्थाओं का यह कर्तव्य भी है कि इन विशेष लोगों को समाज के साथ जोड़कर एकरूपता लाने की पहल करें तथा समाज को सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम में इनरव्हील अध्यक्ष व सचिव के अलावे क्लब की सदस्य अर्चना सिन्हा ,रेणु खैतान ,सीमा मुंद्रा ,प्रीति अग्रवाल ,ममता किरण , करुणा झा ,अर्पणा सिन्हा, ज्ञानी मिश्रा, रश्मि रंजन झा ,रेणु सिंघानिया ,गुंजन ,करुणा झा ,संदीपनी स्कूल के बच्चे ,कुष्ठ आश्रम के सदस्यगण आदि उपस्थित थी । उक्त जानकारी क्लब की एडिटर कंचन मूर्ति साह ने दिया।