दुमका: टेंगधोवा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1147 आवेदन-पत्र हुए प्राप्त
दुमका (जामा): प्रखंड क्षेत्र के टेंगधोवा पंचायत स्थित मैदान में बुधवार को शिविर लगाकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ डॉ विवेक किशोर, जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, ललिता मुर्मू, मुखिया उर्मिला टुडु, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण हेम्ब्रम, कमीशन सोरेन आदि ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों से संबंधित स्वीकृति पत्र एवं लाखों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया, जिसमें बिरसा सिचाई कूप योजना अंतर्गत पांच लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जबकि मनरेगा जॉब कार्ड एवं मनरेगा मेट कीट का भी वितरण किया गया। वन विभाग द्वारा कई लाभुकों को निःशुल्क पौधा वितरण किया गया। इसके अलावा आपूर्ति विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं कंबल वितरण योजना के तहत दर्जनों लाभुकों को धोती साड़ी एवं कंबल प्रदान किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने आवेदन दिया।
कार्यक्रम में सभी विभाग से लगभग 20 स्टॉल लगाकर कुल 1147 आवेदन प्राप्त किया गया।
इस मौके पर अंचल से सीआई जितेंद्र कुमार साह, राजस्व कर्मचारी गुणसागर दास, सरोज कुमार वाजपेयी, दिव्यांशु राज सहित सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve