दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: क्रॉस कंट्री रेस के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: संथाल परगना स्थापना दिवस को लेकर होनेवाली क्रॉस कंट्री रेस के सफल आयोजन के लिए शहर के इंडोर स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने की।
इस बैठक में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, गोटा भारत सिद्धों कान्हु हूल वैसी के सुलेमान मरांडी, सनातन मुर्मू, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव विजय कुमार सिन्हा तथा निमाय कुमार झा, जिला कला एवं संस्कृति संघ के अध्यक्ष शिशिर घोष, जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव विकाश कुमार, अंजनी शरण एवं अन्य उपस्थित थे।
यह आयोजन गोटा भारत सिद्धों कान्हु हूल वैसी, जिला खेलकूद संघ तथा जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित इस रेस का आयोजन सुबह 7 बजे से डी सी चौक से किया जाना है। पुरुषो एवं महिलाओं के लिए आयोजित हो रहे इस दौड़ में पुरुषो को डी सी चौक से हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पार्क तथा उसी रास्ते से फिर वापस आना होगा जबकि महिलाओं के लिए डी सी चौक से खिजुरिया तथा पुनः वापस डी सी चौक तक होना है। प्रथम दस प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ धावकों को भी ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाना है। उमाशंकर चौबे ने कहा की चिकित्सीय सुविधाओ तथा क्रॉस कंट्री दौड़ में आवश्यक होने वाली सभी औपचारिक सुविधाओ का ख्याल रखा जा रहा है। आम जन से उत्साह की अपेक्षा है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan