देवघर: पाठशाला द्वारा आयोजित परीक्षा में डीएवी भण्डारकोला के बच्चों ने जीते कैश प्राइज
स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘द पाठशाला’ के द्वारा कक्षा नवम एवं दशम के लिए अक्टूबर माह में जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसका परिणाम दिनांक 21 दिसंबर को घोषित किया गया। इसमें विद्यालय के छः बच्चों ने कैश प्राइज जीता। कैश प्राइज के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 1000 रु, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 600 रु और तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 रु दिया गया। क्लास 9 के पल्लवी को प्रथम, श्वेत शेखर को द्वितीय और अमित कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। क्लास 10 के अपर्णा कुमारी को प्रथम, प्रियांशु आनंद को द्वितीय और अपनव सिंह राजपूत को तृतीय पुरस्कार मिला। द पाठशाला के झारखण्ड और बिहार के बिज़नेस हेड कन्हैया चौधरी खुद विद्यालय आकर बच्चों को पुरस्कार दिए। उन्होंने घोषणा किया कि गरीब बच्चों को क्लास 10 के बाद आगामी प्रतियोगिता की तैयारी के लिये निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने प्राचार्य डॉ विजय कुमार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे प्रति वर्ष प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके न केवल अपना बल्कि अपने माता – पिता और विद्यालय का भी मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को भी सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड राजेश कुमार पाठक विशेष रूप से मौजूद थे।