देवघर: संता पधारे संदीपनी पब्लिक स्कूल में
“बच्चे ना जाने जात धर्म बच्चों का हक जश्न उत्सव”
झौसागढ़ी, दुखी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी तथा जूनियर विंग के बच्चों के बीच क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया।
विद्यालय के मुख्य गेट के समीप प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु के जन्म की कहानी के साथ की गई तथा उनके बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने काफी सुंदर-सुंदर नृत्य की प्रस्तुति बारी-बारी से देखकर मनमोहन बांध दिया।
उसके पश्चात बच्चों की टोली के साथ सांता अपनी लंबी दाढ़ी के साथ झूमते गाते पधारे ।
उनको देखते ही उपस्थित सभी बच्चे जोर-जोर से “टन टन करता घंटी बजाता आया सांता क्लॉस, कितने बजे से देखो आया अपना सांता क्लॉज़” गाना गाने लगे।
शांता ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष में केक काटा और बच्चों के बीच चॉकलेट बाटा। सभी शिक्षिकाएं और बच्चों ने मिलकर जिंगल बेल्स की धुन पर क्रिसमस ट्री के चारों ओर घूम घूम कर खूब नृत्य किया।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने स्कूल की ओर से केक पेस्ट्री का आनंद उठाया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य के-मूर्ति ने अपने बच्चों को संता और परियों की वेशभूषा में स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा सभी शिक्षिकाओं तथा सहायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बड़े दिन की बधाई दिया।