देवघर: क्रिसमस पर सांदीपनी पब्लिक स्कूल में फूड एंड फन फेयर का आयोजन
झौसागढ़ी, दुखी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर विद्यालय परिसर में फूड एंड फन फेयर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीनियर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे । जबकि जूनियर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कक्षा नर्सरी से चतुर्थ तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। नृत्य का प्रशिक्षण शिक्षिका रिया, वैष्णवी, अंजलि, वाणी तथा सुमन ने दिया था जबकि मंच संचालन खुशी तथा निक्की ने किया।
बच्चों द्वारा मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें गेम खेलो और इनाम जीतो जैसे अनेको खेल थे। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खेल का खूब लुफ्त उठाया ।
जो बच्चे इनाम जीतने में कामयाब हुए वे बहुत खुश हुए।
अभिभावकों तथा शिक्षकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद खूब छककर उठाया एवं बच्चों के प्रतिभा और क्रियाशीलता की सराहना की।
विद्यालय की प्राचार्य के. मूर्ति ने सबों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा क्रिसमस शांति और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को प्रेम, करुणा, सच्चाई तथा शांति का दूत बताया।
उन्होंने फूड एंड फन फेयर के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मैनेजमेंट के कौशल को विकसित करना है जोकि उनकी बहुमुखी प्रतिभा की विकास के लिए आवश्यक है । इससे बच्चों में परिपक्वता आती है तथा जिम्मेवारी का बोध होता है । समूह में कार्य करने के लिए अनुशासन का विकास होता है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य ने कार्यक्रम संयोजक टीम के सदस्य मीणा, विजय, सुमन, के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों तथा सहायको को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।