देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर 29 दिसंबर को होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्तर पर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजनः-उपायुक्त

आज दिनांक 23.12.2023 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आगामी दिनांक-29 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ लाभुकों के बीच परिसम्पतियों के वितरण की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के अलावा कृषि, मत्स्य, सहकारिता, आपूर्ति, आपदा, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस एवं अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ एवं लाभुकों की जानकारी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कार्यों को दुरूस्त कर लेने का निदेश दिया। साथ हीं उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों के वितरण, महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ, नई योजनाओं का शिलान्यास, पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन समेत अन्य तैयारियों को पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया। साथ हीं विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाया जाय, ताकि कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जा सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, अपर समाहर्ता चन्द्र भुषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।