दुमका: फरवरी माह में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगायेगी रेड क्रॉस
वर्ष 2024 में चार बार रक्तदान शिविर लगायेगी रेड क्रॉस सोसायटी
07 व 28 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में लगाया जायेगा स्वास्थ्य शिविर
दुमका: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी फरवरी माह में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगायेगी। वर्ष 2024 में रेड क्रॉस चार रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। 7 एवं 28 जनवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा। यह निर्णय शनिवार को चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में रेड क्रॉस भवन में हुए प्रबंधन समिति के बैठक में लिया गया।
सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाने के लिए पांच सदस्यीय उप समिति बनाई गई है जिसमें उनके अलावा संयुक्त सचिव-1 धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, संयुक्त सचिव-2 डॉ सिकंदर कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार को सदस्य के रूप में रखा गया है जबकि वाईस चेयरमैन डॉ मनोज कुमार घोष को संयोजक बनाया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 2024 में रेड क्रॉस चार रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। यह रक्तदान शिविर महिला दिवस (08 मार्च), विश्व रक्तदान दिवस (14 जून), गांधी जयंती (02 अक्टूबर) एवं एड्स दिवस (01 दिसंबर) 2024 को लगाया जायेगा। 7 जनवरी 2024 को रेड क्रॉस भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा जिसमें दंत चिकित्सक डॉ शमीम अंसारी द्वारा मरीजों के दांतों का चिकित्सकीय जांच और इलाज किया जायेगा। 28 जनवरी 2024 को हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जांच में एनेमिक पाये गये मरीजों को निःशुल्क दवा एवं परामर्श भी दिया जायेगा। संयुक्त सचिव-1 धर्मेंद्र सिंह बिट्टू को ऑक्सीजन सेवा का प्रभारी बनाया गया है। रेड क्रॅास सोसायटी के पास अभी आधा दर्जन ऑक्सीजन सिलिण्डिर हैं जिसकी संख्या बढाने पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लड डोनेशन कैलेण्डर तैयार करने के लिए चिन्हित किये गये संगठनों/विभागों के साथ जल्द ही रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा बैठक बुलायी जायेगी। इसके अलावा ब्लड बैंक के मोनिटरिंग के लिए गठित कमिटि की बैठक जल्द आयोजित करने का एसडीओ सह रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष से आग्रह करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में वाइस चेयरमैन डॉ मनोज कुमार घोष, सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव-1 धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू, संयुक्त सचिव-2 डॉ सिकन्दर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उज्जवल कुमार एवं अरविंद कुमार शामिल हुए।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan