दुमका: दो पंचायतों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: जामा प्रखंड के सरसाबाद एवं पलासी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजू पुजहर एवं इंद्रकांत यादव ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू पुजहर ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। वहीं इंद्रकांत यादव ने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो केन्द्र सरकार की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित लोगों को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया। इसके कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच डॉक्टर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बैंक कर्मी ने लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
जेएसपीएलएस कर्मी, कार्यक्रम में राजू प्रसाद दर्वे, रामयश कुमार मांझी, बिंदिया पुजहर, तारा देवी, हिरालाल मंडल, नयन दा, राजू झा, सुनील कुमार, अर्जुन दर्वे, बिंदु राउत, प्रकाश यादव, पैड़की देवी, प्रदीप कोटवार, सुरेश चौधरी, कार्तिक चालक, दुर्योधन राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve