देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: स्वदेशी जागरण मंच और सुप्रभा शिक्षा स्थली के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई ‘युवा संदेश यात्रा’


आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच और सुप्रभा शिक्षा स्थली के संयुक्त तत्वाधान में युवा संदेश यात्रा निकाली गई। जो विधुभूषण सरकार रोड अवस्थित सुप्रभा शिक्षा स्थली विद्यालय से बाबू वीर कुंवर सिंह जी चौक, टावर चौक एवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुनः वापस टावर चौक के समीप अवस्थित गांधी प्रतिमा के पास पहुंची l यहां संदेश यात्रा में सम्मिलित प्रमुख लोगों ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करने का आवाहन किया। स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें सकारात्मक सोच के साथ कर्म करते हुए समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए सदैव सचेष्ट रहने का आहृवाहन किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री गौरी शंकर शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सामरिक रूप से प्रगति कर रहा है। बस, हम सभी को स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए सदैव प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संगठन मंत्री जीवेश कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि स्वदेशी विचारधारा ही राष्ट्र की प्रगति का मूल मंत्र है। आर्ट ऑफ लिविंग एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख अभय कुमार सिंह जी ने अपने संबोधन में नशा के शिकार होकर गलत रास्ते पर भटक गए युवा एवं युवतियों से आग्रह किया कि वे इन गलत आदतों को छोड़ समाज एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करें और इस प्रकार अपने जीवन को सार्थक बनाकर स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को साकार करें।

तत्पश्चात सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार ने उपस्थित जनसमूह को स्वामी जी के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान से अवगत कराते हुए कहा कि स्वामी जी चहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जिनके आदर्शो पर चलकर आज की युवा पीढ़ी भी महानता को प्राप्त कर सकती है।

इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले अभय कुमार सिंह जी एवं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे सुप्रभा सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, सच्चिदानंद कुमार, गंगाधर पांडे, विनोद शाह और पुरुषोत्तम झा जी को बारी-बारी से साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


अंत में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वदेशी जागरण जिला संयोजक संजय कुमार सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने लिखने और कर्मठ बनने का आवाहन करते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरी शंकर शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री जीवेश सिंह, स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्णकालिक अमर कुमार सिन्हा, विनोद शाह, प्रभात मिश्रा, प्रेमलता बरनवाल, रेणु देवी सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।