कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में फूड विदाउट फायर में बच्चे व माताओं ने बनाए स्वदिष्ट व्यंजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत किड्स ग्रुप – एलजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने फूड विदाउट फायर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अनेक व्यंजनों को बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
फूड विदाउट फायर के अंतर्गत बच्चों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता मेंबच्चों ने चॉकलेट डोनट, केक, पापड़ी चाट, सैंडविच, ओरियो शेक, फ्रूट सलाद, सैंडविच, ब्रेड, कटोरी चाट, बेड रसमलाई, चॉकलेट केक, ब्रेड मिठाई, मैगी, केसरी गाजर, पान लड्डू, मैक्सिकन अनानास सालसा जैसे विभिन्न व्यंजन बनाए| इस प्रतियोगिता में वेहांत राज, आश्मी पाठक, अलिजा रंजन, एवं मायरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर समृद्धि शर्मा, सान्वी सिंह, रेयांशी, दक्षित एवंअनाया तहरीन द्वितीय स्थान पर रहीं ।तृतीय स्थान रूही, आराध्या, अनिक एवं अंशिका राज ने प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं अमिता सिन्हा ने निभाई।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने नन्हें – मुन्ने बच्चों के इस हुनर तथा बच्चों के द्वारा बिना आग के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। इससे उनके कौशल का चहुंमुखी विकास होता है । छोटे-छोटे बच्चों ने जिस तरह से फूड विदाउट फायर में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई इस तरह की क्रिएटिविटी से बच्चों के अंदर की प्रतिभा में निखार आता है एवं उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है। प्राचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य तथा उनके कौशल विकास की कामना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका एवं सी सी ए इंचार्ज श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक, वंदना दुबे एवं लक्ष्मी कुमारी ने अपना सहयोग दिया ।