दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सफा होड़ समुदाय पहुंचा तातलोई

दुमका (जामा): दुमका जिले के जामा प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गर्मजल कुंड तातलोई में मकर सक्रांति पर शनिवार पहले दिन साफाहोड़ समुदाय के श्रद्धालुओं ने अपने धर्मगुरुओं के साथ तातलोई जलकुंड में डुबकी लगाई और नेम-निष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान दुमका के सांसद सुनील सोरेन भी तातलोई पहुंचे और साफा होड़ समुदाय के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने आदिवासी समाज एवं संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना किया।
सांसद सोरेन ने कहा कि संस्कृति हमारी धरोहर है और सभी लोगों को अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए इस दौरान साफा होड़ समुदाय के शिव नगर गुहियाजोरी से आए धर्म गुरू बुधन हांसदा ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग सरना धर्मावलंबी मकर सक्रांति के मौके पर मारांग बुरू यानि कि बूढ़ी-बूढ़ा, सिग बोंगा सरना माता की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान नौ प्रकार की लकड़ी जलाकर हवन-पूजन की जाती है और तुलसी पिड लगाया जाता है। उसी तुलसी पिड को भगवान शिव एवं राम मानकर पूजा अर्चना की जाती है। हवन पूजन के माध्यम से नवग्रह से मुक्ति की कामना की जाती है।
मौके पर साफा होड़ समुदाय के घोड़ीबाद जामा के धर्मगुरु राम मरांडी, मोहलबोना के धर्मगुरु सोनालाल मरांडी, शिवनगर के धर्मगुरु भीम मुर्मू, कालीदास हांसदा, स्टेफन मुर्मू, सुकू सोरेन समेत कई गांवों के साफाहोड़ धर्मावलंबियों ने नेम निष्ठा से पूजा अर्चना करते हुए स्वस्थ जीवन एवं खुशहाली की कामना की।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve