दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

दुमका: लायंस क्लब दुमका स. प. के तत्वावधान में क्लब के सदस्यों ने रविवार को देर रात तक शहर में घूम घूम कर शीतलहरी भरे ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल ओढा मानवता का परिचय दिया। सदस्यों ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, शिव पहाड़ चौक, पोखरा चौक, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौक, टाटा शोरूम चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना रोड, दुधानी चौक, रेलवे स्टेशन एवं सड़क मार्ग पर जो भी ठेले वाले, मोटिया मजदूर, राहगीर एवं अन्य जरूरतमंद जो लोग ठंड में ठिठुरते पाए गए उन सभी को कंबल ओढाया।
क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी ने कहा गरीबों असहाय मजदूरों एवं जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य हैं। समाज के सभी लोगों को गरीबों के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत हैं। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने कहा सूबे में ठंड के बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके वजह से सबसे ज्यादा ठंड की मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ती है। ऐसे में इस तरह की पहल समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ मनोज कुमार घोष ने कहा गरीबों की सेवा और उनकी मदद समर्पण की भावना से करना ही भगवान की सच्ची सेवा है। क्लब के सचिव लायन प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि आज क्लब द्वारा 127 कंबल का वितरण किया गया है, शीत लहरी भरी ठंड को देखते हुए आगे भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। जिन लोगों के बीच कंबल दिया गया वे गरीब, असहाय एवं काफी जरूरतमंद थे। जिनके बदन पर ठीक से कपड़ा नहीं था वे लोग कंबल पाकर काफी खुश नजर आए और क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन डॉ. मनोज कुमार घोष, लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन डॉ. पवन केशरी, लायन प्रदिप्तो मुखर्जी, लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन नीरज कोठरीवाल, लायन सतीश कुमार, लायन मधुकर दत्ता, लायन अमुल्य पाल के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan