दुमका: आदिम जनजातियों के बीच किया गया आयुष्मान कार्ड का वितरण
दुमका (जामा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शशिधर मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आच्छादित आदिम जनजाति लाभुकों के बीच प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में पीवीटीजी परिवारों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। प्रभारी डॉ मिश्रा ने बताया कि आदिम जनजाति जो खुद से आयुष्मान कार्ड बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है, ताकि वे जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकें और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकें। दो दिवसीय 14 एवं 15 जनवरी को कार्ड का वितरण करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके तहत रविवार को आदिम जनजातियों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
मौके पर सीएचओ पूनम कुमारी, यमुना कुमारी, तरुण कांति किंडो, सोनी श्वेता मुर्मू, मनीष कुमार, अजितेश राय, एएनएम सावित्री हांसदा, नमिता रानी मंडल, सहिया मरियम हेम्ब्रम, बेबी देवी, शबरी मुर्मू, हेलेना हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve