दुमका: तातलोई में साफा होड़ ने अपने धर्म गुरुओं के साथ की अपने अराध्य राम और शिव की पूजा-अर्चना
दुमका: जामा प्रखंड स्थित पलासी गांव में मकर संक्रांति पर आयोजित तीन दिवसीय तातलोई मेला के प्रथम दिन रविवार को हजारों भक्तों ने गर्म जलकुंड में आस्था की डुबकी लगायी और पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठाया।
इस अवसर पर जामा, रामगढ़, काठीकुंड, दुमका समेत अन्य प्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों साफा होड़ ने अपने-अपने धर्मगुरु के साथ तातलोई जल कुंड में डुबकी लगायी। तत्पश्चात धूमधाम से ढोल मांदर, मंजीरा, हारमोनियम, बेंजो आदि वाद्य यंत्र एवं पारम्परिक अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने अनुयायियों के बीच पूजा दुख दूर करने की कामना की। धर्म गुरुओं ने अक्षत, पुष्प, फल मूल, मिठाई, मेवा, बताशा आदि के साथ अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना की। धर्म गुरुओं ने बताया कि वे लोग शिव और राम को अपना देवता मानते हैं और शाकाहारी भोजन करते हैं। वर्ष तिथि के अनुसार 14 जनवरी से मेला प्रारंभ हुआ और 16 को समाप्त होगा। इस वर्ष तातलोई में लगने वाला मेला 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 16 जनवरी तक चलेगा। प्रशासन द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इस साल मेले में बड़ी तादात में भीड़ जुट रही है। नदी पर पुल बनने से मेले का क्षेत्रफल बढ़ गया है। दोनो और मेला लगा है। रोचक बात यह है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पुल वाहन पार्किंग का काम कर रही है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve