दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: रिसर्च कैपेसिटी डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में स्थित मिनी कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को रिसर्च कैपेसिटी डेवलपमेन्ट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के रिसर्च डेवलपमेंट सेल और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के संयुक्त दत्तावधान में स्वीडिश इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला की आरम्भ दीप प्रज्वलन एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ किया गया, तत्पश्चात विश्वविद्यालय के रिसर्च डेवलपमेंट सेल के संयोजक, डॉ अब्दुस सत्तार ने स्वागत भाषण देते हुए विषय प्रवेश कराया।
कार्यशाला में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से बतौर प्रतिनिधि डॉ शिवानी कपूर शामिल हुई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में कुल 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें अधिकांश विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान और मानविकी संकाय के ही शोधार्थी है। साथ ही इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय में कार्यरत एवं एस पी कॉलेज, एस पी महिला कॉलेज के नवनियुक्त प्राध्यापक भी शामिल हुए।
इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का प्रथम दिन कुल दो सत्र का आयोजन हुआ।
पहला सत्र का विषयवस्तु ‘शोध प्रश्न’ था। इस सत्र में बतौर रिसोर्स पर्सन ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से डॉ. शिवानी कपूर जुडी और रिसर्च कैपेसिटी डेवलपमेन्ट के विभिन्न आयामों पर बात करते हुए एक बेहतर शोध प्रश्न का चयन किस प्रकार करना चाहिए पर विस्तार से बात की।
दूसरा सत्र साहित्य समीक्षा विषय पर आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार रखा और अंत में प्रश्नोतर के साथ सत्र संपन्न हो गया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan