दुमका: रिसर्च कैपेसिटी डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में रिसर्च कैपेसिटी डेवलपमेन्ट पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को प्रतिभागियों के साथ तीन सत्र का आयोजन किया गया। फील्ड वर्क से जुड़े आयामो पर पहले सत्र को साउथ एशिया यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ देबनाथ पाठक ने संबोधित किया। दूसरे सत्र में शोध सम्बंधी नैतिक दुविधाओं का संचालन भी डॉ पाठक ने किया। तीसरा सत्र शोध प्रविधि पर था जिसके लिए एक्सपर्ट के रूप में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से डॉ अनघा तांबे ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
आज ही इस वर्कशोप के समापन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिमल प्रसाद सिंह ने किया। कुलपति ने इस तरह के कार्यशालाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में पीएचडी के शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। शोध संबंधी मौलिक बातों से शोधार्थी जितने अवगत होंगे उनके ज्ञान का उतना ही विस्तार होगा।
कुलपति ने सभी एक्सपर्ट्स के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को कराने का विश्वविद्यालय इच्छुक है एवं हर संभव सुविधा देने को तैयार है।
समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव, डॉ बिनय कुमार सिन्हा ने किया तथा मंच संचालन इतिहास विभाग की प्राध्यापिका अमिता कुमारी ने किया।
इस पूरी कार्यशाला के सूत्रधार रिसर्च डेवलपमेंट सेल के कन्वीनर, डॉ अब्दुस सत्तार, रहे जिनके लगातार सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan