दुमका: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में हुआ संपन्न
दुमका: जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, दुमका में वर्ग 6 में नामांकन हेतु शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों को सघन तलासी ली गई। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक गजट का प्रयोग वर्जित था।
केंद्राधीक्षक श्री राजहंस ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक दिन पहले ही वीक्षकों के लिए ब्रीफिंग सेशन का आयोजन कर लिया गया था। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश पति पातर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा से आये सीएलओ आनन्द मोहन झा एवं केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस के साथ सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।
केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद छात्र छात्राओं का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा, दुमका में वर्ग 6 में होगा। श्री राजहंस ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन के लिए आज पूरे देश मे एक साथ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
केंद्राधीक्षक श्री राजहंस ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका परीक्षा केन्द्र पर कुल आवंटित 490 परीक्षार्थियों में 359 उपस्थित एवं 131 अनुपस्थित थे।
परीक्षा के सफल संचालन में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा,इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, परीक्षा नियंत्रक रूपेश कुमार झा, सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रकाश कुमार घोष, वीक्षक रंजीत लायक, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, विद्यासुन्दर नन्दी, शिवराम सिमोन टुडू, पार्थ प्रतिम कुण्डू, दिलीप कुमार, तरन्नुम परवीन, राजेश कुमार साह, अन्जू एलीना किस्कू, सुचरिता मित्रा, अनन्या बनर्जी, सपना हेम्ब्रम, स्वीटी मराण्डी, हीरा लाल बेसरा, आराधना कुमारी, सुबोध कुमार मंडल, सुजाता गोराई, अजय कुमार सिंह एवं कृष्णा कुमारी के अलावे परीक्षा कार्य मे लगे सभी वीक्षकों की भूमिका सराहनीय रहा।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan