दुमका: हिजला मेला की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: मयूराक्षी नदी के तट पर 16 से 23 फरवरी 2024 तक चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी अधिकारियों के साथ हिजला में बैठक की। बैठक में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया तथा सभी कार्यों को ससमय करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समिति बनाए गए हैं सभी समिति ससमय बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं ईमानदारी पूर्वक करेगें।
बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। मेला क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई करायी जाए। मेला के दौरान सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जगह जगह पर डस्टबिन का अधिष्ठापन किया जाए। उन्होंने कहा कि कुल 6 तोरण द्वार बनाये जाएंगे। बाहरी कला मंच तथा भीतरी कला मंच में शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभिन्न प्रकार की गठित कमिटियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाने से संबंधित निर्देश दिए गए।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेला स्थल की रंगाई-पुताई, मरम्मति, रोशनी, पेयजल एवं मेला मार्ग ससमय रंग रोगन का कार्य समय रहते पूर्ण करने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेला तक आने के लिए सड़क को दुरुस्त करा दें। मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव कराएं। पूरे मेला क्षेत्र में मेला परिसर में बोलन्टियर की प्रतिनियुक्त की जाएगी। निजी/ सरकारी, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर प्रचार प्रसार करेगें।
बैठक में बताया गया कि 21 फरवरी को आदिवासी फ़ैशन शो शाम 5 बजे से चाँद-भैरव कला मंच में आयोजित किया जाएगा। Ramp walk हेतु चार category में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जैसे पुरुष वर्ग में (15 से 30 वर्ष) महिला वर्ग में (15 से 30 वर्ष) बच्चे 15 से कम लड़की एवं लड़का अलग अलग। इसमें आदिवासी वेश भूषा, रहन-सहन एवं पहनावा का झलक को प्रदर्शित किया जाएगा। अंतिम तिथि 01 फरवरी से 10 फरवरी 2024 तक है।
उपायुक्त ने कहा कि स्मारिका में सभी माननीयों का शुभकामना संदेश दिया जाए इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कर लिया जाए। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के स्मारिका हेतु इच्छुक लेखक अपनी स्तरीय रचनाएँ विशेष कर हिजला मेला स्मारिका की प्रकृति के अनुरूप भाषा साहित्य एवं कला संस्कृति पर अधारित शोधपरक आलेख दिनांक 02 फरवरी 2024 तक (मेल आईडी [email protected] या What’s app no 9304077797) हार्ड कॉपी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका में भेज सकते हैं।
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद्, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan