दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: कैंसर एवं पालिएटिव केयर विषय पर सेमिनार का आयोजन

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में सोमवार को विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में ‘कैंसर एवं पालिएटिव केयर’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष सह मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के नोडल ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि विकृत जीवन शैली व संवेगात्मक बिखराव कैंसर रोग के कारणों में अहम भूमिका निभाता है। कैंसर दुनिया में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में भारत में कैंसर से पीड़ित 14.6 लाख से ज्यादा पाए गए। वही वैश्विक स्तर पर (2020) 19.3 मिलियन लोग कैंसर से प्रभावित पाए गए। धूम्रपान, खैनी, गुटखा, आदि जहाँ माउथ कैंसर को आमंत्रण देता है वही अनियंत्रित व प्रदूषित खान-पान जैसे जंक फूड आदि से ब्लड कैंसर होता है तो गलत आचरण से सरवाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर उत्पन्न होता है जिसमें सभी उम्र के लोग प्रभावित होते है। कैंसर पीड़ित रोगी संवेगात्मक रूप से टूट जाते है जिन्हें समाज-मनोवैज्ञानिक रूप से विशेष सहयोग व देखभाल की आवश्यकता होती है। कैंसर से पीड़ित रोगियों को संपूर्ण रूप से चिकित्सा व सहयोग प्रदान करने के लिए पालिएटिव व हॉस्पीस केयर की देखभाल की जरूरत होती है। पालिएटिव केयर में जहाँ रोगी को रोगमुक्त करने का प्रयास होता है व विभिन्न क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा उन्हें सहयोग दिया जाता है वहीं हॉस्पीस केयर में व्यक्ति को जीवन के आखरी क्षण में जहाँ डॉक्टर के द्वारा रोगी का दिन निर्धारित हो जाता है वहाँ जीवन के जरूरी कामों व इच्छाओं को पूर्ण करने में सामाजिक रूप से विशेष सहयोग किया जाता है।
मौके पर मांडवी कुमारी, नंदनी कुमारी, पूजा कुमारी, उत्तम कुमार, एलेक्जेन्दर्, मिथलेश आदि विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने विचार रखे ।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan