दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: मनरेगा मेट को दिया गया प्रशिक्षण

दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गीता टुडू ने बताया कि मनरेगा योजनाओं का संचालन में मेट की भूमिका को प्राथमिकता दी गई है। मनरेगा योजनाओं का क्रियान्यवन की देख-रेख की जिम्मेवारी मनरेगा मेट की है एवं योजना स्थल पर कार्य की मापी एवं मजदूरों की हाजरी भी मेट के द्वारा ही अंकित किया जाता है। एनएमएमएस पद्धति से मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का हाजरी की प्रविष्टि मेट के द्वारा ही किया जाना है। प्रखण्ड जामा अन्तर्गत पंजीकृत सभी महिला मेट का एनएमएमएस पद्धति की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस मौके पर मेट रासमणि देवी, मनो सोरेन, कपूरमुनी मुर्मू, पिंकी देवी, रिता देवी, माला कुमारी, मारूति देवी , रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार, शिवचरण सोरेन आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve