दुमका: माइक्रो प्लानिंग से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

दुमका (जामा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिधर मिश्रा की अध्यक्षता में माइक्रो प्लानिंग से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सभी एएनएम को नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने हेतु हेड काउंट सर्वे तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एस.डी मिश्रा ने बताया कि नियमित टीकाकरण के लिए हेड काउंट डाउन सर्वे किया जाना है। जिसमें उस टोला या गांव में अनुमानित गर्भवती महिलाएं, अनुमानित बच्चों की सही संख्या का सर्वे सहिया एवं सेविका द्वारा किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर प्लान, एभीडी का प्लान, माइक्रोप्लान आदि सारी चीजों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर डॉ. संजय महतो, बीपीएम अनूप कुमार, मॉनिटर अली हुसैन अंसारी, एएनएम सलोनी बास्की, रीता सोरेन, मरियम टुडू, शांति सोरेन, सिसिलिया सोरेन, अजितेश राय आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे