देवघर: हड़ताल सफल बनाने को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की बैठक
आगामी 16 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाने हेतु देवघर जिला इंटक (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) की एक बैठक देवीपुर प्रखंड के रामूडीह पंचायत स्थित रामपुर गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, जिला इंटक के उपाध्यक्ष सीताराम सिंह, कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार देव, प्रमिला देवी, सचिव सदाशिव राणा एवं अन्य ग्रामीणों में चंद्रशेखर सिंह, रमेश सिंह, पप्पू सिंह, कामदेव सिंह, संतोष दास, रोहित दास, मुकेश दास, उपेंद्र दास, प्रभु दास, पहलवान दास, मंटू दास एवं चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
उक्त अवसर पर इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक और औद्योगिक मजदूर विरोधी नीति के चलते देश के वर्किंग क्लास एवं आम जनता का जीना मोहाल हो गया है।सरकार एक-एक करके सभी सार्वजनिक उद्योगों को बेच रही है।स्थाई कर्मियों के बहाली पर रोक लगाई जा चुकी है।जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि कोयला उद्योग में सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाई जा रही है। नए-नए खदानों को निजी मालिकों को देने की तैयारी की जा रही है।इंटक के जिला उपाध्यक्ष सीताराम सिंह ने कहा कि पेंशन और रिटायरमेंट के बाद का मेडिकल सुविधा को कमजोर किया जा चुका है।कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार देव ने कहा कि कोयला उद्योग में 9 4 0 मेडिकल अनफिट को समाप्त किया जा चुका है। बैठक में देवीपुर एम्स में जमीन गई विस्थापित रैयतों के आश्रितों को नौकरी देने एवं 75% स्थानीय व्यक्तियों को नौकरी देने तथा व्यापक आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी पर चर्चा की गई।