देवघर (शहर परिक्रमा)

भारत विकास परिषद देवघर शाखा ने नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय महिला दिवस (13 फरवरी) के अवसर पर आज 14 फरवरी 2024 को संध्या 4.30 बजे 15 दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास, नंदन पहाड़ रोड में किया गया। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन परिषद के संरक्षक डॉक्टर सुनील सिन्हा, प्रोफेसर नीलिमा सिन्हा, डॉक्टर के. पल्लवी, श्रीमती रागिनी कुमारी, अनिता सिंह, परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव एस एस पी भुइयाँ बिलास, वित्त सचिव रणजीत बरनवाल, महिला एवं बाल विकास संयोजक प्रीति कुमारी, प्रशिक्षण संयोजक कंचन शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता और परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
भारत विकास परिषद के महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुख 15 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की संयोजक परिषद की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कंचन शेखर हैं और उनके निर्देशन में ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास प्रकल्प की संयोजक प्रीति कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवघर शाखा ने महिलाओं के लिए रोजगार की दिशा में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का आज शुभारंभ किया है जिसमें आज 16 महिलाओं ने निबंधन कराया है। संयोजक श्रीमती कंचन शेखर ने कहा कि उन्हें इस अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह इसे अपनी आमदनी का जरिया बना सके। भारत परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी परिषद द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे परिषद के कई सदस्य तथा लगभग 25 महिलाएं उपस्थित थे। प्रशिक्षण के लिए दिलीप सिंह ने अपना स्थान उपलब्ध कराया है जिसके लिए सचिव एस पी भुईयां (बिलास) ने उनके प्रति आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण की व्यवस्था में सहयोग राहुल सिंह कर रहे हैं।