दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान

जामा: दुमका देवघर मुख्यमार्ग में जामा थाना के सामने मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली के द्वारा वाहन दुर्घटना को कमी लाने हेतु वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमे दर्जनों वाहनों में मोटर वाहन अधिनियम की धारा बिना हेलमेट एक हजार, ट्रिपल लोडिंग एक हजार बिना ड्राइविंग लाइसेंस पांच हजार बिना पॉल्यूशन एक हजार, बिना बीमा दो हजार के वाहनों का ई चालान के माध्यम से दण्ड राशि वसूल की गई एवं आम जनों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर मोटरयान निरीक्षक दुमका द्वारा जानकारी दी गई जिसके तहत ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करना तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का उचित अनुपालन सुनिश्चित करना, गति सीमा का पालन करना, अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखना, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाना, बिना सीट बेल्ट का वाहन ना चालान आदि अनेक जानकारियां दी। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा कोषांग से अमित कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे