दुमका: नाबार्ड के द्वारा किया गया एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन
जामा: नाबार्ड के द्वारा जिले के एनजीओ का एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को किया गया। यह कार्यक्रम आरसेटी के सहयोग से किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शुभेन्दु बेहरा, आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजीता किरण एवं एनजीओ के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक शुभेन्दु बेहरा ने कार्यशाला में नाबार्ड के सभी विकास मॉडल और गैर कृषि क्षेत्र, कौशल विकास, उदमीयता विकास और नाबार्ड के माध्यम से संचालित अन्य सभी प्रकार की योजनाओं जैसे अनुदान सहायता जिसमें एग्री क्लिनिक, एग्री बिज़नेस और कृषि विपणन के प्रावधानों पर जानकारी दी। साथ ही ग्रांट के साथ लाभुकों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं पर चर्चा किया गया। महिलाओं के बीच क्लस्टर मोड में उद्यमिता प्रशिक्षण और डेमो यूनिट की स्थापना पर जोर दिया गया। नाबार्ड के ऐसे कार्यक्रमों में ओएफ़पीओ, एमईडीपी, उन्नत कृषि के लिए संस्थात्मक प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट, कृषक गोष्ठी, कृषि क्षेत्र विकास निधि, नैब-स्किल, ग्राम दुकान, रुरल मार्ट आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही सायबर फ्रॉड के बारे में बताया गया।
इस मौके पर आरसेटी के संकाय अमरदीप कुमार, कार्यालय सहायक, संजय सोरेन तथा हेमकान्त मिश्रा और नाबार्ड के स्थानीय एनजीओ और एफ़पीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे