दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

दुमका: जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है, इसलिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक अपने कार्यों का निस्पादन करें। इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई को लेकर वन विभाग, खनन विभाग, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों से समीक्षा की तथा सघन कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने के उद्देश्य से अंतर जिला एवं अंतर राज्य चेक पोस्ट भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन