देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिलास्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप परीक्षा का आयोजन

आज आर.मित्रा सी.एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, देवघर में वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। वर्ड पावर चैंपियनशिप में 4.27 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसे झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और लीप फॉरवर्ड(एक गैर-लाभकारी संगठन) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के बीच अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा देना है। इस वर्ष जनवरी में आयोजित क्लस्टर स्तरीय परीक्षा में एक लाख छात्रों ने भाग लिया था।

देवघर के डीईओ विनोद कुमार ने इस परीक्षा को लेकर बैठक की तथा यह सुनिश्चित किया कि यह परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो। इस परीक्षा में कुल 57छात्र सम्मलित हुए थे ।यह परीक्षा अंग्रेजी को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की गई है। भाषा कौशल विभिन्न चरणों के माध्यम से प्रगति कर रहा है, ब्लॉक और जिला स्तर से इस वर्ष मार्च में होने वाली आगामी राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की भाषाई कौशल को प्रदर्शित करती है बल्कि आज के समय में विश्व स्तर पर अंग्रेजी भाषा के महत्व को भी रेखांकित करती है। ए.डी.पी.ओ. श्री शिव शंकर प्रभात और रामसागर चौधरी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। परीक्षा का पर्यवेक्षक डायट के संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह को बनाया गया था। इस परीक्षा के सेंटर सुप्रीटेंडेंट प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार सिंह थे ।

इस परीक्षा के सफल आयोजन में सुनीता होरो, डॉ. इति कुमारी, बीपीओ रमेश झा, सितांशु सिन्हा, राधे श्याम झा और श्वेता का योगदान रहा।