देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मैटिक्स कंपनी के एम डी ने हैप्पी स्कूल के बच्चों को दिया सौग़ात

इनरव्हील तथा मैटिक्स फ़र्टिलाइज़र एंड केमिकल्स के समन्वय से उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौलोढ़िया में सभी स्कूली बच्चों के बीच 450 स्कूल बैग तथा स्टेशनरी सामग्रियों को वितरित की गई।कंपनी द्वारा स्कूल को सीलिंग फैन भी दिया गाया।ज्ञात हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय को इनरव्हील क्लब ने गोद लिया है और उसे हैप्पी स्कूल में बदल दिया है।बताते चले कि कंपनी द्वारा स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर प्युरीफ़ायर भी भेंट की गई है ।गोद लेने के बाद से ही लगातार किसी न किसी सौजन्य से हर समय वहां किसी न किसी वस्तु की आपूर्ति करती रही है ।चाहे वह स्कूल के लिए बाल उद्यान हो पुष्प वाटिका हो या दीवारों का रंग रोगन ,पानी की मशीन हो ,पंखा हो, छोटे बच्चों के लिए खिलौने हो, छोटे-छोटे स्टूल हो आदि।इस बार मैटिक्स फ़र्टिलाइज़र के सौजन्य बड़े पैमाने पर बैग व स्टेशनरी वितरित कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई है।
इस कार्यक्रम के लिए कंपनी के एम.डी मनोज मिश्रा सपत्नीक एवं सीएमओ सोहनलाल सपत्नीक , मधुपुर के व्यवसायी अरुण गुटगुटिया विद्यालय पधारे थे।क्लब की अध्यक्ष सारिका साह व स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार के निर्देशन में स्कूली बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए सभी अतिथियों को मंच तक पहुंचाया।
पुनः बारी-बारी से क्लब के सदस्यों तथा शिक्षकों द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई जिसमें बच्चों के साथ-साथ देवघर सांस्कृतिक केंद्र के कुछ कलाकारों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बैग का वितरण किया जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।
बैग वितरण के पश्चात स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया ।उपस्थित एमडी मनोज मिश्रा तथा सीएमओ सोहनलाल ने स्कूली बच्चों के अनुशासन व काबिलियत की तारीफ की और कहा कि- हम बहुत खुश हैं कि इनरव्हील के प्रयास से हम इस अनजाने गांव तक पहुंचे और अपनी सीजीआर स्कीम के तहत एक ऐसे विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिणत करने का सौभाग्य पाया जिसके बारे में हम ने कभी सोचा भी नही था।पर यह करके हमें बहुत खुशी मिल रही है ।स्कूल के शिक्षकों ने आग्रह किया कि आप जब भी देवघर आए तो विद्यालय जरूर आए और अपने द्वारा लगाए गए पेड़ की बढ़त और स्कूल का सुधार देखकर जरूर आनंदित होंगे ।
पूरे कार्यक्रम के संयोजन के लिए इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह ,रीता चौरासिया ,मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति साह ,पीपी रूपा छौंछारिया ,पीपी रश्मि रंजन झा ,नमिता भगत ,बेबी रोमा,विभा सिंह ,श्वेता केसरी ,रंजना मुंद्रा ,स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार तथा शिक्षक गण ,अरविंद जजवाड़े तथा मैट्रिक्स फर्टिलाइजर के कर्मचारी राजेश डालमिया, तथा कंपनी के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा।