देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ‘विकसित भारत: मोदी की गारंटी’ संकल्प पत्र सुझाव अभियान का भाजपा ने किया शुभारंभ

विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ करने जा रही है इसका उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा मोदी जी तक पहुंचना है ताकि वह भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सके आकांक्षा संग्रह अभियान कार्यक्रम के समर्पण और विकास का प्रमाण है उक्त बातें गुरुवार को एक होटल के सभागार में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे पूरा करने का वादा भी किया है उन्होंने कहा कि देश की आजादी का अमृत काल चल रहा है भारत के इतिहास का वह कालखंड है जब देश विकास में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है श्री रवानी ने कहा कि अभियान के अंतर्गत पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव उनके आकांक्षा और विचारों को जानने का लक्ष्य रखा है दो चरणों में विभाजित किया गया अभियान अभियान दो चरणों में विभाजित किया गया है जिससे पहले अभियान लॉन्च दूसरा सुझाव एकत्रित के लिए जनसंपर्क गतिविधियां है अभियान लॉन्च पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा भाजपा के केंद्र कार्यालय दिल्ली से किया जाएगा लॉन्च कार्यक्रम में सुझाव एकत्रित करने के लिए सुझाव पेटी मिस कॉल नंबर 9090 9020 24 और नमो ऐप की सुविधा लॉन्च की गई जन-जन के सुझाव स्वीकृत करने के लिए पार्टी द्वारा एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई इसके अलावा सुझाव संग्रह के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया । मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी महामंत्री अधीर चंद्र भैया पंकज सिंह भदोरिया मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया रूपा केसरी जूनियर बाबूलाल मरांडी रीता चौरसिया दिवाकर गुप्ता विनय चंद्रवंशी विजया सिंह बलराम पोद्दार वीरेंद्र पांडे महेंद्र राणा गोपी बर्मन बबलू पासवान दशरथ दास एवं पार्टी के श्रेष्ठ जस्ट कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।