देवघर: समारोह पूर्वक मनाई गयी पद्मश्री रवीद्र जैन की जयंती
जन्मदिन पर रवींद्र जैन के विभिन्न व्यक्तित्व पर हुई चर्चा
देवघर , 29 फरवरी । मौलिक फिल्म्स और देवघर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में मशहूर संगीतकार, गीतकार और गायक पद्मश्री रवीद्र जैन की जयंती जैन मंदिर के प्रेक्षागृह में समारोह पूर्वक मनाई गयी । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और रवीद्र जैन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुआ। प्रारम्भ में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज और गजल गायक पंकज उधास को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।। उसके बाद गायक मिनहाज़ राही ने रवीद्र जैन के श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम , घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं और पंकज उधास के प्रसिद्ध गीत चिट्ठी आई है, वतन से मिट्टी लायी है को प्रस्तुत किया ।
अतिथियों का स्वागत फूलों के पौधे भेंट कर किया गया । मौलिक फिल्म्स के निर्देशक शत्रुघ्न प्रसाद के स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रुप रेखा को रखा । उसके बाद रवींद्र जैन के व्यक्तिव के विविध पहलुओं जैसे फिल्मी गीतों पर रजत मुखर्जी , धारावाहिकों के संगीत और निजी म्यूजिक अल्बमों पर कवि – गीतकार अनिल कुमार झा ने तो मशहूर उद्घोषक राम सेवक सिंह ‘गुंजन ‘, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख आर सी सिन्हा और हास्य –व्यंग्य कवि अरुण कुमार शर्मा ने रवींद्र जैन से संबन्धित अपने संस्मरणों को साझा किए । विशिष्ट अतिथि दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीतों से रवीद्र जैन की रचनाओं से की । कवयित्री शिप्रा झा ने रवीद्र जैन को अपना एक गीत समर्पित किया और रोशनी झा ने राम तेरी गंगा मैली गीत को गाया । झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्गार व्यक्त हुए अपने लंबे मुंबई प्रवास के दौरान हुई उनसे मुलाकातों और उस दौरान उन्होंने जो लिखाया था, उन्हें प्रस्तुत किया । रवींद्रजैन को उन्होंने भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पोशक कलाकार बताया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गायक और संगीतकार सर्वेश्वरदत्त द्वारी ने रवींद्र जैन को भारतीय शास्त्रीय संगीत पर गीत रचना करनेवाले एक उम्दा संगीतकर बताया। उनहोने यह भी कहा कि अब दूसरा रवींद्र जैन होना नामुमकिन है। कार्यक्रम का संचालन कवि विपुल मिश्रा ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन देवघर जैन समाज के सचिव सुरेश पाटनी ने किया । कार्यक्रम में देवघर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार जैन के साथ ही नगर के प्रबुद्ध साहित्यकार, कलाकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।