देवघर (शहर परिक्रमा)

संप चैंबर ने उद्योग मंत्री को पत्र लिख जियाडा में आरडी के पदस्थापना और प्लास्टिक पार्क को चालू कराने की मांग की

संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव रितेश टिबरेवाल ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर झारखन्ड के नए उद्योग मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता का देवघर सहित पूरे संताल परगना व्यवसाय जगत की ओर से स्वागत किया है।
चैंबर ने पत्र में कहा है कि उनके उद्योग मंत्री बनने और कल ही झारखंड सरकार के बजट में जो बातें कही गई है, वे उत्साहित करने वाले हैं बशर्ते उन्हें धरातल पर लाने की चेष्टा की जाय। झारखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। झारखंड में 20710 करोड़ रुपए के नए निवेश की बातें आई है। साथ ही एमएसएमई पॉलिसी 2023 के भी लागू होने की बात तथा सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाने की बात की गई है। चैंबर के अधिकारियों ने देवघर सहित पूरे संताल परगना में उद्योग और व्यापार के समुचित प्रगति के लिए कुछ प्रमुख मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई है।

  1. जियाडा, संताल परगना क्षेत्र में अक्टूबर 2023 से ही रिक्त पड़े क्षेत्रीय निदेशक की अविलंब पदस्थापना हो ताकि संताल परगना के औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के कार्य सुगमता से हो सके और महीने से उनके लंबित कार्यों को गति मिले।
  2. देवघर के देवीपुर में निर्मित प्लास्टिक पार्क में उद्यमियों को तत्काल जमीन आवंटन की प्रक्रिया निष्पादित की जाए। विदित हो कि दिसंबर 2022 में ही प्लास्टिक पार्क में लगभग 40 आवेदित प्लॉट के आवंटन को अब तक अवलंबित रखा गया है तथा शेष लगभग 62 प्लॉटों पर आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। आवंटन प्रक्रिया पूरा करने के लिए जिडको को सख्त हिदायत दिया जाय।
  3. लगभग 4 वर्षों से देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों को आवंटित लगभग 72 प्लॉट पर पोजीशन नहीं दिया गया है। तत्काल सरकारी उदासीनता को दूर कर यहां उद्योगों को उनके प्लॉट पर पोजीशन दिलाना आरंभ किया जाए।
  4. 3 वर्षों से या इससे भी ज्यादा लम्बे समय से जियाडा में प्लॉट आवंटित कर कोई गतिविधि नहीं करने वाले उद्यमियों से प्लॉट वापस लेने की प्रक्रिया शुरू किया जाय।
  5. जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में 2 वर्षों से भी ज्यादा समय से स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन होने के बावजूद अब तक उसे रौशन (जलाया) नहीं गया है। इसे अविलंब चालू कराया जाय तथा वहां इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, ड्रेनेज आदि के बचे कार्यों को पूर्ण किया जाय। इसके अलावे अन्य सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं ताकि निवेशकों और उद्यमियों को उद्यम लगाने और चलाने में सहूलियत हो।
    चैंबर ने उपरोक्त समस्याओं का यथाशीघ्र निदान के साथ साथ संताल परगना में औद्योगिक विकास के रोडमैप पर देवघर में उनके साथ एक बैठक निर्धारित करने की भी इच्छा जताई है।