देवघर सेंट्रल जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बाबा परिहस्त की मृत्यु
देवघर का कुख्यात बाबा परिहस्त की संदिग्ध परिस्थिति में जेल में मौत हो गयी है। घटना बीते देर रात की बतायी जाती है। जेल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी जांच करने पहुंचे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इधर, देवघर पुलिस का कहना है कि कुख्यात बाबा परिहस्त की मौत तबियत खराब होने के कारण हुई है. घटना बीते देर रात की बतायी जाती है. जेल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गया. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी जांच करने पहुंचे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बाबा परिहस्त को खून की उल्टियां होने लगी थी। उनकी गंभीर स्थिति को देख उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया। बाबा परिहस्त देवघर में आतंक का पर्याय था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। उसे 22 दिसबंर 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।सूत्रों का कहना है कि बाबा परिहस्त को बुधवार रात जेल में ही खून की उल्टियां हुईं और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसे सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया जिससे उसकी मौत की पुष्टि हो गई। नगर थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन के द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर चिकित्सक जे पी साहू,अम्बरीष ठाकुर व रविजीत को शामिल किया गया।साथ ही उपायुक्त के द्वारा देवघर सी ओ अनिल कुमार को बतौर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर विडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया।तत्पश्चात मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।