दुमका: गैंगरेप के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग
दुमका: आदिवासी क्रांति सेना ने दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट क्षेत्र में विदेशी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और झारखंड सहित संथाल परगना के क्षेत्र में निरंतर बिगड़ती विधि व्यवस्था पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर शनिवार को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से इस घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री से कड़ी और त्वरित कार्रवाई की मांग के साथ साथ दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। साथ ही निरंतर इस प्रकार की घटनाओं के बढ़ते रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री से कोई कड़ा कदम उठाने की मांग कीगई।
इस मौके पर संगठन के महामंत्री निखिल मुर्मू ने कहा कि विगत कुछ सालों में ऐसी घटनाओं की वृद्धि निरंतर देखी जा सकती है। इसका मुख्य कारण पुलिस और प्रशासन का ऐसी घटनाओं के प्रति सुस्त और ढीला रवैया है।
पुलिस के सुस्त और धीमा कार्रवाई के चलते कई बार अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर भी छूट जाते हैं, जिससे इनका मनोबल और बढ़ा हुआ है। ऐसी घटनाओं में कनविकशन रेट भी बहुत कम है जिसे सुधारने की जरूरत है।
इस मौके पर संगठन के सीमांत हांसदा, रूबी लाल, उत्तम सन बेसरा, अमित मुर्मू, लव किशोर, प्रेम हांसदा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन