कोडरमा: डीएवी के छात्र इंस्पायर अवार्ड से हुए पुरस्कृत
डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के वर्ग दशम के छात्र श्वेत आर्यभट्ट गवर्नमेंट आफ इंडिया मिनिस्ट्री के तहत इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ। श्वेत आर्य भट्ट ने ‘ऑटो हीट फ्रीजर ‘ का आईडिया दिया । जिसमें फ्रीजर के हीट से पानी गर्म करने का नवाचार है। श्वेत आर्यभट्ट के इस आइडिया को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया साथ ही उन्हें ₹10 ,000 नगद राशि भी प्रदान की गई । विद्यालय के इस सफलता से पूरे विद्यालय प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई ।
रिसर्च’ (इंस्पायर) योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इंस्पायर अवार्ड्स – मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन्स)।भारत सरकार इंस्पायर डीएसटी द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (एनआईएफ), एक स्वायत्त संस्थान के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि श्वेत आर्यभट्ट को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे की सफलता हमारे विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है । इंस्पायर अवार्ड स्कूली छात्रों में विज्ञान एवं प्रद्योगिकी के माध्यम से उनके सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीन एवं रचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है। इसमें छात्रों को पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया जाता है।
श्वेत आर्यभट्ट की सफलता में विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।