देवघर: डायट, जसीडीह में लैंगिक समता और समानता पर त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
D.I.E.T, जसीडीह, देवघर में लैंगिक समता और समानता पर त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। देवघर के विभिन्न ब्लॉक से 116 शिक्षक प्रतिभागी थे। जे.सी.ई.आर.टी., रांची से 4 प्रशिक्षक इस कार्यशाला में संसाधन सेवी के रूप में आये थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नसरीन जमाल ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है,यह समय की मांग है। हमें छात्रों को लिंग भेदभाव किए बिना सबके प्रति सम्मान पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता पैदा करके लिंग संवेदनशीलता की समझ जरूरी है ,जो छात्रों को लैंगिक भिन्नता के प्रति संवेदनशील तथा जागरूक बनाती है। संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कार्यशाला लैंगिक न्याय, लैंगिक समानता और लैंगिक सशक्तिकरण जैसे मूल्यों पर जोर देती है।
उन्होंने कहा कि लिंग के आधार पर कोई भी भेदभाव दूसरे के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। .हमें स्कूल में एक स्वस्थ लैंगिक समानता आधारित माहौल बनाना चाहिए ताकि हर बच्चे का विकास हो सके।रीना कुमारी, साधना झा, इंद्रा मिश्रा और रौशन कुमार जिला प्रशिक्षक हैं। पूरा सत्र बेहद समृद्ध, रोचक और जानकारीपूर्ण था। सभी सत्र इंटरैक्टिव थे और प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के साथ दोनों तरफ से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान पूजा सिंह, शोभा कुमारी, दिवाकर झा, राज कुमार झा इत्यादि भी मौजूद थे।