शिव बारात में वरुणदेव की भूमिका में नजर आएंगे स्टेशन प्रबंधक प्रभाकर
देवघर अवस्थित बरमसिया निवासी उद्घोषक एवं पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल में बतौर स्टेशन प्रबंधक प्रभाकर इस बार शिव बारात में तीसरी बार वरुण देव के रूप में नज़र आएंगे। नौकरी के अलावे शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के साथ भर सावन कांवरियों की सेवा भी श्रद्धा भाव से करते है। पिछले सोलह वर्षो से शिवरात्रि महोत्सव समिति के अंग रहे प्रभाकर पूर्व के वर्षो में साधु, दो वर्ष चंद्र देव, अग्निदेव, दो साल वीरभद्र, विश्वकर्मा, नारद, पवन देव आदि पात्र निभा चुके है। ज्ञात हो कि इनकी धर्म पत्नी लोक गायिका व गीतकार नेहा सिंह सुन्दर के यूट्यूब पर दो गीत ‘नाचे बाराती’ और ‘शिव जी दूल्हा बनके’ में देवघर शिव बारात के भव्यता को देख सकते हैं।
बताते चले कि वरुण जल के देवता के रूप में पूजे जाते है। सृष्टि के आधे से अधिक हिस्से पर इनका ही आधिपत्य है। पंच तत्वों में भी जल का महत्वपूर्ण स्थान है। प्राचीन काल से ही सिद्ध महापुरुष वरुण हुआ जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए इनकी पूजा देवता में रूप में की जाती है। वेदों में इंद्र देव को महान योद्धा तो वरुण देव को नैतिक शक्ति का पोषक माना गया है।