दुमका: उपायुक्त ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक सभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 02-दुमका के निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में एमसीसी (माॅडल कोड आफ कंडक्ट) का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदान की तिथि 01 जून एवं मतगणना की तारीख 04 जून 2024 निधार्रित की गई है। उन्होंने बताया कि दुमका निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निमित कार्मिक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना एवं प्रद्यौगिकी कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, ईवीएम कोषांग सहित कई कांषांगों का गठन किया गया है। जिला प्रशासन लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा सौहार्दपूर्ण वतावरण में संपन्न कराने हेतु कृत संकल्पित है। इसी क्रम में उपायुक्त ने चुनाव संबंधी और भी कई जानकारी साझा किया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन