दुमका (शहर परिक्रमा)

वृक्षारोपण को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए: उमा राव

दुमका: विश्व प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम के समाज सेवी सह प्रसिद्ध पेड़ा व्यवसायी उमा राव ने एक भेंट में कहा कि वृक्षारोपण को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। साथ ही वृक्षारोपण के महत्व को भी लोगों के बीच बताया जाए। यदि हमें क्षेत्र की प्रगति चाहिए तो वृक्षारोपण को बढ़ावा देना होगा तथा साथ ही जनसंख्या में वृद्धि दर को कम करना होगा क्योंकि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनसंख्या विस्फोट एवं दूषित होता पर्यावरण संपूर्ण क्षेत्र की एक प्रमुख समस्या है। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि पानी का विवेक सम्मत तरीके से उपयोग किया जाए और भूजल के रिचार्ज तथा डिस्चार्ज में संतुलन स्थापित किया जाए।
इस संबंध में सरकार के साथ ही प्रत्येक परिवार, समाज, स्वयंसेवी संगठन, स्कूल कॉलेज तथा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है जो जल के संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन खड़ा करें और समय-समय पर जल के उपयोग और उसके बचाव से संबंधित विचार गोष्ठियों का आयोजन करें चुकि जल तथा पर्यावरण का आपस में घनिष्ठ संबंध है। सामाजिक और आर्थिक विकास के नजरिए से पानी बहुत बड़ी पूंजी है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन