दुमका: पीजी सेमेस्टर-3 कॉमर्स संकाय का रिजल्ट प्रकाशित
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को पीजी सेमेस्टर-3 (सत्र- 2022-24) के कॉमर्स विषय का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया। इस परीक्षा में कुल 99.26 फीसदी परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। परिणाम को शनिवार से विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट: https://skmu.ac.in/ पर देखा जा सकता है।
बताते चले यह परीक्षा 5 मार्च 2024 को समाप्त हुआ था और अब सिर्फ 16 दिनों में परीक्षा विभाग के तत्परता से रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार शाह ने कहा अन्य विषयों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। बहुत जल्द अन्य विषयों का भी परिणाम प्रकाशित कर दिया जाएगा।
कोरोना के कारण और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के कारण अनियमित हुए सत्र को नियमित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में परीक्षा विभाग लगातार प्रयासरत हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने कहा कोरोना और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हो रहे समस्याओं के कारण कुछ सत्र अनियमित हुए है। सभी अनियमित सत्र को बहुत जल्दी परीक्षा विभाग के सहयोग से नियमित कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा अनियमित सत्र को नियमित करने में विश्विध्यालय के शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। ज्ञात हो परीक्षा का परिणाम जल्दी प्रकाशित किया जा सके, इसके लिए मूल्यांकन कार्य को केंद्रीकृत कर दिया गया है जिसके कारण आयोजित परीक्षाओं का रिजल्ट जल्दी प्रकाशित हो रहे है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन