दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका में नीड बेस्ड अस्सिटेंट प्रोफेसर पद के लिए 2977 अभियार्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने कुल 273 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 5 मार्च 2024 को एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के तहत 6 से 20 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। निर्धारित अंतिम तिथि तक विभिन्न विषयों में कुल 2977 अभियार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
ज्ञात हो ऑनलाइन आवेदन का हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक निर्धारित की गयी है। कुल 18 विषयों में सबसे अधिक हिंदी विषय में कुल 33 सीटों के विरुद्ध 504 अभियार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि सबसे कम आवेदन उर्दू विषय में 2 सीटों के विरुद्ध कुल 6 अभियार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

विषयवार आवेदकों की संख्यां:

(1) हिंदी-504 (33 सीटों के विरुद्ध)
(2) इतिहास-343 (18 सीटों के विरुद्ध)
(3) वाणिज्य-292 (34 सीटों के विरुद्ध)
(4) अंग्रेजी-253 (26 सीटों के विरुद्ध)
(5) भूगोल-192 (6 सीटों के विरुद्ध)
(6) अर्थशास्त्र-172 (12 सीटों के विरुद्ध)
(7) राजनीति विज्ञान-169 (6 सीटों के विरुद्ध)
(8) सोशियोलॉजी-167 (17 सीटों के विरुद्ध)
(9) संताली-152 (10 सीटों के विरुद्ध)
(10) बंगला-141 (6 सीटों के विरुद्ध)
(11) भोतिकी-134 (30 सीटों के विरुद्ध)
(12) गणित-126 (22 सीटों के विरुद्ध)
(13) केमेस्ट्री-118 (22 सीटों के विरुद्ध)
(14) बोटनी-82 (11 सीटों के विरुद्ध)
(15) साइकोलॉजी-80 (9 सीटों के विरुद्ध)
(16) जूलॉजी-26 (4 सीटों के विरुद्ध)
(17) संस्कृत-20 (5 सीटों के विरुद्ध)
(18) उर्दू-6 (2 सीटों के विरुद्ध)

ज्ञात हो अब उक्त आवेदकों का आवेदन का जाँच किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन को जाँच करने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 2 से 10 अप्रैल 2024 तक निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदनों की जाँच के लिए विश्विध्यालय द्वारा कुल तीन जाँच कमिटी गठित कर दिया गया है। सभी आवेदनों की जाँच प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शोर्ट लिस्टेड आवेदकों का इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाने की संभावना है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन