दुमका: एकेडमिक काउंसिल की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक कांफ्रेंस हॉल में आहूत की गयी। बैठक में राजभवन द्वारा अनुमोदित कुल पांच एजेंडों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण एकेडमिक निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पीजी कॉमर्स का सिलेबस संसोधन को लेकर लिया गया।
ज्ञात हो पीजी कॉमर्स का सिलेबस 2017 में सीबीसीएस लागू किए जाते समय बनाया गया था तब से लेकर आज तक उक्त सिलेबस में कोई संसोधन या बदलाव नहीं किया गया था। कुछ माह पूर्व स्न्ताकोतर वाणिज्य विभाग में विभागाध्यक्ष के अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ़ स्टडीज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थे जिसमें अन्य विश्विध्यालय से बाह्य सदस्य भी उपस्थित हुए थे। उक्त बोर्ड ऑफ़ स्टडीज की बैठक में पीजी कॉमर्स का सिलेबस में संसोधन का प्रस्ताव दिया गया था। आज उक्त प्रस्तावित सिलेबस को एकेडमिक काउंसिल द्वारा अनुमोदित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त अब तक एनईपी के तहत निर्माण किया गया सभी सिलेबस को भी एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सहमति दे दी है। उपरोक्त के अलावे आज की बैठक में एनईपी के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बोर्ड ऑफ़ स्टडीज से प्रस्तावित प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया साथ ही साथ यूजी सत्र- 2023-27 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन को अनुमोदित किया गया।
बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ. जयनेंद्र यादव, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सात्तर (रजिस्ट्रार के प्रभार में), मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. परमानंद प्रसाद सिंह, डॉ. एस एन अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. बिनोद शर्मा, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. स्टेफेन राज, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार दास सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्रचार्य आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन