दुमका: पीजी सेमेस्टर- 1 की परीक्षा तिथि घोषित
दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा पीजी सेमेस्टर- 1, सत्र 2023-25 के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया। यह परीक्षा दिनांक 6 से 18 अप्रैल 2024तक द्वितीय पाली (अपराह्न 02 बजे से अपराह्न 05 बजे) में आयोजित होगी। परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को कुल 2 ग्रुप में विभाजित किया है ताकि परीक्षा का आयोजन सुचारु रूप से किया जा सके। ग्रुप-ए में हिंदी, जियोग्राफी, बोटनी, केमिस्ट्री, समाजशास्त्र, कॉमर्स, बंगला, संस्कृत, पार्सियन, जियोलॉजी एवं संताली विषय शामिल है और ग्रुप- बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, इकोनॉमिक्स, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं भोतिकी विषय शामिल है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप-ए की परीक्षा 6, 9, 13 और 16 अप्रैल 2024 को होगी एवं ग्रुप-बी की परीक्षा 8, 10, 15 और 18 अप्रैल 2024 को क्रमशः पेपर-1 से 4 की परीक्षा होगी। उक्त परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ पर देखा जा सकता है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन