देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने ग्रहण किया डायट, जसीडीह के प्रिंसिपल का प्रभार


आज D.S.E सह D.E.O विनोद कुमार ने D.I.E.T, जसीडीह के प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। यह पद पिछले कुछ दिनों से रिक्त था क्योंकि पूर्व डायट प्राचार्य सह जिला शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार का D.S.E के रूप में कोडरमा स्थानांतरण हो गया था। संकाय सदस्यों ने सम्मान स्वरूप गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

ज्ञात हो कि विनोद कुमार झारखंड शिक्षा सेवा के छठे बैच के अधिकारी हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना होगा और वे सरकारी विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता पर अमल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जे.सी.ई.आर.टी की विभिन्न परियोजनाएँ जो D.I.E.T द्वारा चल रही हैं जैसे परियोजना रेल, स्वास्थ्य और कल्याण और एफ.एल.एन आदि का निरीक्षण एवं अनुश्रवण वो स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सरकारी विद्यालय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होगा। अंतिम पंक्ति में खड़े छात्रों को सभी सरकारी योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ दिलाना वो सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर वहां संकाय सदस्य किरण कुमारी और मुकेश कुमार सिंह मौजूद थे।