दुमका (शहर परिक्रमा)

बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला श्रद्धालु की हुई मौत

बासुकीनाथ: बुधवार को विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में अपने परिजनों के साथ पूजा अर्चना करने आई एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह मंदिर के गर्भगृह से पूजा अर्चना कर बाबा मंदिर से निकास द्वार होकर बाहर निकल रही थी कि नंदी प्रतिमा के सामने वह भीड़ के कारण अचेत हो गई। निकास द्वार पर उस समय दर्जनों यात्रियों का हुजूम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए उतावला हो रहा था। जिसकी चपेट में वह मृतका भी आ गई और अचेत हो गई। जिसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले जाया गया। वहाँ जांच के बाद मौके पर मौजुद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का नाम पिंकी देवी (35 वर्ष) है। वह देवघर जिला के पालोजोड़ी प्रखंड के फाड़ा सिमल गांव की रहने वाली थी। उसकी ससुराल पश्चिम बंगाल में हैं और वह अपने मायके से ही बासुकीनाथ पूजा करने अपने परिजनों के साथ आई थी। परिजनों की माने तो मृतका हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था। जो भीड़ के कारण अचेत हो गई और उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर जरमुंडी पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा