दुमका: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी प्रतिष्ठानों के कर्मियों को बिना वेतन काटे अवकाश प्रदान करेंगे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। एक भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहे हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत देश के औसतन मतदान प्रतिशत से अधिक है। जिले के हर एक योग्य मतदाता को जागरूक करना है ताकि जिले के सभी योग्य मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत कम रहा है।शहरी क्षेत्र के लोग मतदान दिवस के दिन अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए सभी मिलकर कार्य करें।
अपने आस पास के वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लेकिन उनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उन्हें प्रपत्र 6 उपलब्ध कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता के संबंध में पीपीटी के माध्यम से और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिया।
बैठक में वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन