दुमका: उपायुक्त ने दिए मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश
दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, रैंप, शौचालय, बिजली, मोबाइल चार्जिंग हेतु सॉकेट आदि निश्चित रूप से उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें। वैसे मतदान केंद्र जहां न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही संबंधित विभाग को भी उक्त मतदान केंद्र की सूची उपलब्ध करा दी जाय ताकि संबंधित विभाग अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई ससमय कर सके। उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जो जर्जर हैं उनकी भी सूची तैयार की जाय ताकि मतदान केंद्र के भवन को बदलने के संबंध में कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान उन्होंने रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सुरक्षा बल के जवानों के अवसान की व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन